Ganga Jhiriya Picnic Place, Ganga Jhiriya Loard Shiv Mandir (गंगा झिरिया ॐ नमः शिवाय मंदिर), Ganga Jhiriya Loard Hanuman Mandir.
पन्ना- कटनी मार्ग पर पवई से शाहनगर के बीच स्थित टिकरिया के निकट वन प्रांत में गंगा झिरिया नाम का यह सुरम्य व प्राचीन धार्मिक स्थल मौजूद है। गंगा झिरिया नाम का कुण्ड यहां स्थित है। जिसके पानी में तमाम चमत्कारिक गुण हैं। यह पानी भी कभी सूखता नहीं है। मकर संक्रांति के अवसर पर यहां भी विशाल मेला भरता है।