Chanda Ghati Silver Waterfall (Jhulan Shah Baba ji) in Pawai Panna.
Chand Silver Waterfall Located in Powai full of natural beauty, Chand Silver Falls is surrounded by dense forests. This waterfall is present in Powai, Panna district of Madhya Pradesh. The water falling from the Silver Falls and the beauty of the moon valley and mountains surrounded by green forests is very attractive to see.
Many tourists come here every day to visit. This waterfall and the entire surrounding area is a good place for a picnic. The mind becomes mesmerized by the beautiful view here.
Water falls from a height of 300 feet in the pool of Chand Silver Falls. The water of the spring appears as white as milk and as white as silver due to its falling at a very high speed and at a very high speed. That's why this waterfall is known as Chand Silver Waterfall. No one knows about who named this waterfall. When the water of this waterfall falls in the valley, then this water looks like an ocean of milk. This waterfall is surrounded by dense forest. Jhulanshah's Dargah is present nearby here.
People of Muslim religion have deep reverence at Jhulanshah's Dargah, so there is a huge crowd of people here. Hundreds of people gather here on Fridays. Here the natural shade and the unique beauty of the mountains are made on sight.
How To Reach :- Bus Route - Located 80 Kms From Panna. Buses are always easily available from here. and is situated at a distance of 50 kms from Katni district. Bus and auto are easily available from here too. Chand Silver Fall is situated at a distance of 12 kms from Powai on Katni Panna road.
चाँद सिल्वर वॉटरफॉल प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण पवई में स्थित चाँद सिल्वर जलप्रपात चारो तरफ घने जंगलो से घिरा हुआ है |यह जलप्रपात मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई में मौजूद है | सिल्वर फॉल से झमाझम गिरता हुआ पानी और हरे जंगलो से घिरा चाँद घाटी और पहाड़ो का सौंदर्य देखने में बहुत ही मनमोहक लगता है |
यहाँ प्रतिदिन बहुत पर्यटक घूमने के लिए आते है| यह जलप्रपात और आसपास का पूरा इलाका पिकनिक मनाने के अच्छा स्थान है | यहाँ का सुन्दर दृश्य देखकर मन मंदमुग्ध हो जाता है
चाँद सिल्वर जलप्रपात के कुंड में ३०० फ़ीट की ऊंचाई से पानी गिरता है | झरनें का पानी बहुत ही ऊंचाई और बहुत तीव्र गति से गिरने के कारण दूध की तरह और चाँदी की तरह सफ़ेद दिखाई देता है | इसलिए इस झरने को चाँद सिल्वर वॉटरफॉल के नाम से जाना जाता है | इस झरने का नामकरण किसने किया इसके बारे में कोई नहीं जानता है | इस जलप्रपात का पानी जब चाँद घाटी में गिरता है तो ये पानी दूध के सागर जैसा देखने में लगता है | यह जलप्रपात घने जंगल से घिरा हुआ है | यहाँ पास में ही झुलनशाह की दरगाह मौजूद है |
झुलनशाह की दरगाह पर मुस्लिम धर्म के लोगो की गहरी श्रद्धा है , इसलिए यहाँ पर लोगो की भारी भीड़ होती है | शुक्रवार को यहाँ सैकड़ो लोगो का जमावाड़ा होता है | यहाँ पर प्राकृतिक छटा और पहाड़ो का अनुपम सौंदर्य देखते ही बनता है |
कैसे पहुंचे :- बस मार्ग - पन्ना से ८० किलोमीटर दूर स्थित है | यहाँ से बस हमेशा आसानी से मिल जाती है | और कटनी जिले से ५० किलोमीटर की दुरी पर स्थित है | यहाँ से भी बस और ऑटो आसानी से मिल जाता है | चाँद सिल्वर फॉल कटनी पन्ना मार्ग में पवई से १२ किलोमीटर की दुरी पर स्थित है |