Baldev Ji Mandir

श्री श्री 1008 बलदेव जी का मंदिर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले मे स्थित है, यह बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई प्रभु बलदेव जी की भव्य प्रतिमा विराजमान है। भगवान बलदेव जी की प्रतिमा शालिग्राम की शिला से बनी हुई है।
यह मंदिर सभी हिंदु धर्म के मंदिर से अलग है, इस मंदिर का डिजाइन रोमन कैथोलिक स्टाइल मे है जो कि दूर से देखने पर चर्च के समान लगता है इस मंदिर परिसर मे ऊँचे उचे पिलर है जिसकी भव्यता देखते ही बनती है। बलदेव जी मंदिर का मंडप बहुत ही ऊँचा है। जिसकी भव्यता देखते ही बनती है मंदिर परिसर मे बड़े-बड़े झुमर लगे हुए है जो देखने मे बहुत सुन्दर लगते है। महारानी लक्ष्मीबाई हाईस्कूल पन्ना जिले के बलदेव जी मन्दिर परिसर मे मौजूद है, यहां पर बहुत सारे लड़के और लड़कियाँ शिक्षा ग्रहण करने आते है।
मंदिर परिसर के सामने नगर पालिका परिषद का कार्यालय स्थित है और बलदेव जी मंदिर के बिलकुल पास मे ही गोविन्द जी का मंदिर है। बलदेव जी मंदिर के पास में ही छत्रसाल पार्क है।

baldeoji-temple-in-panna

इस मंदिर का निर्माण कार्य सन् 1933 में महाराज श्री रुद्र प्रताप सिंह ने शुरू कराया जो 1936 में पूर्ण हो गया, बलदेव जी मंदिर का नक्शा इटली के इंजीनियर मिस्टर मेतले ने बनाया था, जो कि उस समय महाराज रुद्र प्रताप सिंह के राज्य के इंजीनियर थे। बलदेव जी का मंदिर भारतीय तथा विदेशी शैली का समावेश है। इस मंदिर की बनावट, बाहर से लंदन के सेंट पॉल चर्च जैसी लगती है। इस मंदिर का निर्माण राजा ने अपने राज्य के किसानो की रक्षा के लिए और उनके सम्मान में बलदेव जी मंदिर का निर्माण कराया था।

इस मंदिर की भव्य प्रतिमा को महाराजा रुद्र प्रताप सिंह वृंदावन गए और वहाँ से प्रभु बलदेव जी की शालिग्राम की प्रतिमा को ले आए और मंदिर में स्थापित कराया था। इस मंदिर की सबसे खास बात यह कि यहा पर लगभग सभी चीजों की संख्या 16 है जैसे कि मंदिर की उच्ची जगत पर सीढ़ियाँ की संख्या 16, झरोखे भी 16, 16 गुम्बद, और 16 मंडप तथा 16 स्तंभ है। जो कि इसे सभी मंदिरो मे से अनूठा मंदिर बनाता है। यह मंदिर राज्य की पुरातात्विक धरोहर में शामिल किया गया है।

मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकान भी मिल जाती है। आप प्रसाद लेना चाहते हैं, तो प्रसाद ले सकते हैं। मंदिर के सामने पार्किंग मिल जाती हैं। आप वहां पर गाड़ी खड़ी कर सकते हैं। यहां पर अगर आप स्कूटी या बाइक से आएंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि यहां पर ज्यादा बड़ी पार्किंग की जगह नहीं है। इसलिए आपको मेन रोड में ही गाड़ी खड़ी करनी पड़ सकती है।

बलदेव जी मंदिर कैसे पहुचे: बलदेव जी मंदिर आने के लिए पहले आपको पन्ना जिला पहुंचना होगा, पन्ना जिला आप झांसी, दिल्ली, जबलपुर अन्य शहरों से हवाई जहाज से खजुराहो आ सकते है फिर वहां से बस, कार या आटो से मंदिर पहुंचा जा सकता है।
सड़क मार्ग से आप छतरपुर, सतना, कटनी और बांदा से आपको हर समय बस मिल जायेगा अगर आप ट्रेन से आना है तो आपको खजुराहो या छतरपुर रेलवे स्टेशन या फिर सतना, कटनी रेलवे स्टेशन से बस के द्वारा आप बलदेव जी मंदिर पहुंच सकते है।

  • baldeoji-temple-panna
  • baldev-ji-temple-in-panna
  • baldev-ji-temple-in-panna
  • baldev-ji-temple-in-panna
  • baldeoji-temple-panna
  • baldev-ji-temple-in-panna
  • baldeoji-temple-panna
  • baldev-ji-temple-in-panna
  • baldeoji-temple-panna
  • baldev-ji-temple-in-panna
  • baldeoji-temple-panna
  • baldev-ji-temple-in-panna
  • baldeoji-temple-panna
  • baldev-ji-temple-in-panna
baldev-ji-temple-1-in-panna baldev-ji-temple-1-in-panna1 baldev-ji-temple-1-in-panna2 baldev-ji-temple-1-in-panna3 baldev-ji-temple-1-in-panna baldev-ji-temple-1-in-panna1 baldev-ji-temple-1-in-panna2 baldev-ji-temple-1-in-panna3 baldev-ji-temple-1-in-panna baldev-ji-temple-1-in-panna1 baldev-ji-temple-1-in-panna2 baldev-ji-temple-1-in-panna3 baldev-ji-temple-1-in-panna baldev-ji-temple-1-in-panna1

For Enquery

Email Id:- pannalive.1950@gmail.com

Call us at Tel: +918587034120

Contact Us